दिल्ली शराब नीति मामला: CBI ने 45 मिनटों तक खंगाले मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर, डिप्टी सीएम बोले निर्दोष हूँ मैं
मंगलवार की सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने गाज़ियाबाद (Ghaziabad) स्थित वसुंधरा सेक्टर 4 में दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के बैंक लॉकर की तलाशी ली। गौरतलब है की डिप्टी सीएम बनने से पहले वे अपनी पत्नी के साथ गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 में ही रहते थे जहाँ के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में मानीश सिसोदिया का बैंक लॉकर है। जांच में आयी टीम ने बैंक के बहार के गेट को बंद करवा दिया था, बाहर से आने वालों की एंट्री भी बंद कर दी गयी थी , लगभग 45 मिनट तक उनके लॉकर की जांच की गयी, इस दौरान मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं। ये नियम है कि लॉकर को उसके खाताधारक की अनुमति और उपस्थिति के बिना नहीं खोला जाता है, इसलिए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी को भी बुला लिया गया था। डिप्टी CM बनने से पहले मनीष सिसोदिया का आवास गाजियाबाद के इसी वसुंधरा इलाके में था, इसी दौरान उन्होंने यहाँ लॉकर खुलवाया था।
शराब नीति मामले में जांच में जुटी है सीबीआई
दिल्ली की चर्चित शराब नीति में गड़बड़ी के मामले में सीबीआई एक्शन में है. इससे पहले सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर छापेमारी की थी और साथ ही साथ एक्साइज कमिश्नर अरवा कृष्णन के सात राज्यों स्थित अलग अलग ठिकानों पर भी छापेमारी की थी.
पुरे 30 मिनट बाद आई पुलिस
सीबीआई की इस रेड के पुरे आधे घंटे बाद गाज़ियाबाद पुलिस के वसुंधरा इलाके के चौकी प्रभारी पहुंचे, लोगों की भीड़ को देखकर बाद में अतिरिक्त पुलिस बल को भी वहां बुला लिया गया, इस रेड के दौरान पुलिस पुरे टाइम गेट पर तैनात थी.
क्या थी दिल्ली की नयी शराब नीति
इस नीति के हिसाब से दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने शराब के धंधे से खुद के हाथ खींच लिए थे, और केवल निजी संचालकों को ही शराब की दुकानें चलाने की अनुमति दी गयी थी. लाइसेंस के वितरण के लिए बोली लगाने के लिए फर्मों को आमंत्रित कर, दिल्ली को 32 क्षेत्रों में विभाजित किया गया था.
कुशाग्र उपाध्याय
Sandhya Halchal News